21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur Wedding: बारात लेकर आया दूल्हा, साली संग लेने पड़े 7 फेरे, जानें कहां गयी दुल्हन

Samastipur Wedding: समस्तीपुर में बारात लेकर आये दूल्हे को दुल्हन की जगह उसकी छोटी बहन के साथ सात फेरे लेने पड़े. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बारात आने की सूचना के बाद दुल्हन अचानक गायब हो गयी.

Samastipur Wedding: समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में दूल्हे जब बारात लेकर ससुराल पहुंचा तो पता चला कि दुल्हन गायब है. दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार होने की सूचना के बाद इज्जत बचाने के लिए दोनों परिवारों ने मिलकर दूल्हे की शादी दूल्हन की छोटी बहन के साथ करवा दी. शादी की अगली सुबह पुलिस ने दुल्हन को बरामद कर लिया. उसने अपने प्रेमी पर किडनैप करने का आरोप लगाया है.

बारात आते ही गायब हो गयी दुल्हन

विभूतिपुर थाना क्षेत्र में देर रात निकली बारात धूमधाम से लड़की के दरवाजे पर पहुंची. वहीं दुल्हन शौच के बहाने घर से निकलकर पीछे स्थित बगीचा में चली गई. वहां उसका प्रेमी पहले से इंतजार कर रहा था. अपनी पसंद के लड़के से शादी करने के लिए वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. दुल्हन के भागने की जानकारी जैसे ही लड़की वालों को हुई तो हड़कंप मच गया. उन्होंने इज्जत बचाने के लिए नया तरीका निकाल लिया. दुल्हन की छोटी बहन को शादी के लिए तैयार किया और उसी से लड़के की शादी कराई गई.

दुल्हन की जगह साली ने दूल्हे के साथ सात फेरे लिए

रोसड़ा थाना क्षेत्र के पाबड़ा गांव से बारात विभूतिपुर थाना क्षेत्र में आई थी. लड़की पक्ष ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी. उधर लड़का भी पूरी तैयारी के साथ शादी के लिए पहुंच था, लेकिन जैसे ही बारात पहुंचने की जानकारी मिली कि लड़की गांव के ही अपने प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई. जैसे ही इसकी जानकारी मिली कि लड़की गायब है तो पहले परिजनों ने लड़की की तलाश की, नहीं मिलने पर लड़की वालों ने घटना की सच्चाई लड़केवालों को बता दी. कुछ देर के मंथन के बाद लड़का ने दूल्हन की छोटी बहन से शादी करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. दुल्हन की जगह साली ने दूल्हे के साथ सात फेरे लिए.

Also Read: Bihar: भागलपुर की महिला फुटबॉलरों के इस गांव का होगा विकास, बनेगा स्टेडियम व मल्टीपर्पस हॉल

पुलिस को दी गयी सूचना

दूल्हा और दुल्हन को विदा करने के बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष संगीता कुमारी ने बताया कि लड़की को बरामद कर लिया गया है. उसका कहना है प्रेमी मनीष ने उसे अगवा कर लिया था.पूरी रात उसे बंधक बना कर रखा गया. सुबह मनीष और उसके दोस्त पुलिस आते देख उसे छोड़कर भाग गये. हालांकि घर वाले उसकी बात मानने को तैयार नहीं हैं. लड़की के बयान पर मनीष और दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel