Samastipur News:विभूतिपुर :प्रखंड के नरहन स्थित जेपीनस हाई स्कूल खेल मैदान में बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में समस्तीपुर की टीम ने दलसिंहसराय को 2- 0 पराजित कर चैंपियन बना. प्रतियोगिता का आयोजन युवाशाला के संस्थापक विकास कुमार ने कराया था. उद्घाटन मुख्य अतिथि चेतना झाम्ब ने किया. जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रजिउल इस्लाम शाहीन, संरक्षक डॉ. एनके आनंद, बिहार एनजीओ संघ के सचिव एडवोकेट संजय कुमार बबलू, जिपा रीना राय एवं जितेंद्र राम, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन मिश्रा, पांडव कुमार राय एवं नीतीश कुमार, मनीष कुमार आदि थे. अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि युवाशाला ग्रामीण प्रतिभा केंद्र जैसे मंच ग्रामीण बालिकाओं को न केवल खेल में आगे बढ़ने का अवसर देते हैं बल्कि उन्हें नेतृत्व, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

