Samastipur News: समस्तीपुर : सिटी सेंट्रल हाई स्कूल के मोहनपुर रोड, जितवरिया, भूईधारा, नकटा व मूसापुर स्थित शाखाओं में सामा-चकेवा पर्व पारंपरिक उत्साह के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सामा-चकेवा के लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार व मिथिला क्षेत्र की इस लोकसंस्कृति से विद्यार्थियों को जोड़ना और उसे संजोए रखना था. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सामा-चकेवा की पूजा से हुई. विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे टोकरों और मिट्टी की मूर्तियों से सामा-चकेवा की साज-सज्जा कर वातावरण को लोक-संस्कृति से सराबोर कर दिया. सामा और चकेवा के गीतों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा. इस अवसर पर स्वर्णिका, कीर्ति, शिवांजलि, श्रेया,सोना, श्रृष्टि, यशी, पुण्या, शालू, साक्षी आदि ने मनमोहक प्रस्तुति दी. विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा किऐसे पारंपरिक पर्व हमारी संस्कृति की आत्मा हैं. इनसे हमें एकता, प्रेम और भाई-बहन के स्नेह का संदेश मिलता है. विद्यालय के वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर ने विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से लोकगीत, परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का संदेश दिया. इस अवसर पर प्राचार्य मुल्लाथारा कविथा करुणाकरण, श्याम कुमार चौरसिया, सुषमा ठाकुर, रुपांजलि कुमारी, सुप्रिया झा, शैक्षणिक प्रभारी राधेश्याम ठाकुर, प्रबंधक मनीष भारद्वाज, आनंद शंकर, शशांक, सुदर्शन शर्मा, रत्ना राय, अमृता पाण्डेय, अंजली, उपमा झा, आशा कुमारी, अंकिता, मनीषा कुमारी, राम प्रवेश, अर्जुन, अविनाश, राहुल झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

