Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के रजौर रामभद्रपुर पंचायत के रमौल गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्व. महावीर मंडल की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया. स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में महावीर मंडल के अमूल्य त्याग और देश सेवा को स्मरण किया गया. मुखिया रामचंद्र सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम में महावीर मंडल के योगदान को नमन किया. वक्ताओं ने कहा कि महावीर मंडल जैसे वीर सेनानियों के कारण ही देश को आजादी का अमूल्य उपहार मिला. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, गीत गोविंद मंडल, टिकेश्वर मंडल, रामचंद्र सिंह मुखिया, सुखदेव सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

