मोरवा . विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी के रुप में रणविजय साहू ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इसी क्रम में हलई थाना क्षेत्र के चकभेली चौक पर कुछ युवकों ने रणविजय साहू के काफिले को काले झंडे दिखाये. युवकों का कहना था कि क्षेत्र में सड़क व जलजमाव की समस्या से उनका जीवन दूभर हो गया है. उनकी शिकायतें कई बार करने के बावजूद अनसुनी की गई. काले झंडे दिखाने के बावजूद मौके पर मौजूद स्थानीय राजद समर्थकों ने पार्टी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए काफिले को आगे बढ़ाया. यह घटना नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुई जब प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पटोरी की ओर बढ़ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

