Samastipur News: कल्याणपुर : आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य पर नदी के पानी ने ब्रेक लगा दिया है. कार्य धीमी है. किसी भी समय बाढ़ निर्माण की गति को ठप कर सकता है. इसको लेकर एक्सप्रेस-वे के निर्माण में देरी होने की संभावना जतायी जा रही है. बूढ़ी गंडक नदी के शिवनंदनपुर, सिलौत घाट पर खड़ी मिशनरी के साथ निर्माण सामग्री पानी में बह गया है. जिसके कारण जलस्तर सामान्य होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू करना एक बड़ी मुश्किल कार्य होगा. पुल निर्माण कार्य में लगी मशीनरी भी पूर्णतः नष्ट हो चुकी है. उसका पुर्जा पानी में डूबने के कारण खराब हो चुका है. जलस्तर वृद्धि के साथ किनारे पर निर्माण के लिए रखी सामग्री बालू, गिट्टी, छड़ पानी की भेंट चढ़ चुके हैं. यही हाल बागमती व अधवारा समूह की नदियों में हो रहे पुल निर्माण कार्य में भी देखा जा रहा है. बागमती के नेयाम, शेरनिया, अम्माडीह, सिंहवाड़ा रामपट्टी सहित दर्जनों साइट के आसपास पानी फैल गया है. जिसके कारण डांफरों के आने-जाने पर ब्रेक लगा गया है. राम कृपाल कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर वरुण कुमार ने बताया कि अचानक नेपाल में भारी वर्षा के कारण बागमती व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. जिसके कारण पुल निर्माण कार्य में लगी मशीनें पानी में डूब गयी हैं. निर्माण स्थल पर रखे सामान बर्बाद हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

