11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषभ व सक्षम वत्स बने बिहार जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियन

मधुबनी में आयोजित बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में समस्तीपुर के ऋषभ राज ने अपने जोड़ीदार सक्षम वत्स के साथ खेलते हुए बिहार राज्य जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतकर जिले का मान बढ़ाया है.

समस्तीपुर : मधुबनी में आयोजित बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में समस्तीपुर के ऋषभ राज ने अपने जोड़ीदार सक्षम वत्स के साथ खेलते हुए बिहार राज्य जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतकर जिले का मान बढ़ाया है. उक्त जानकारी जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मधुबनी में 9 से 12 अगस्त तक संपन्न हुए बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में दोनों खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है. बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के युगल फाइनल में रिषभ राज एवं सक्षम वत्स की जोड़ी ने पटना के रणवीर सिंह एवं मुंगेर के पराग सिंह की जोड़ी को 21-16, 6-21 एवं 21-18 से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया. ऋषभ राज एवं सक्षम वत्स के बिहार राज्य जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, सचिव तरुण कुमार, उपाध्यक्ष एके लाल, मुकेश कुमार, ललन यादव, संजीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त सचिव नीलेश कुमार, डॉ. एके आदित्य, डॉ. हेमंत ठाकुर, डॉ. सुशांत, अमित गूंजन, रोहित कुमार, हिमांशु चांदना, अमित गुप्ता, रौशन अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल सहित जिला के अन्य कई खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है. रोसड़ा सर्राफा व्यवसायी संघ ने किया सम्मानित रोसड़ा : सर्राफा व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने स्वर्णकार समाज की बेटी डगवर टोली वार्ड 13 निवासी संतोष कुमार साहू की पुत्री शालिनी कुमारी के बिहार पुलिस में दारोगा पद पर चयनित होने पर उसे पाग, चादर, मोमेंटो, प्रतीक चिन्ह, डायरी, कलम एवं फूलमाला प्रदान कर सम्मानित किया. इस सफलता एवं स्वर्णकार समाज का मान बढ़ाने के लिए मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया. संघ के अध्यक्ष मनोज ठाकुर के नेतृत्व में समाज के लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को बुलंद किया. कहा कि वर्तमान समय में समाज की बेटियां बेटों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. मौके पर सचिव चन्द्रशेखर साहू ””””भोला””””, कोषाध्यक्ष विजय सोनी, राजेश ठाकुर ””””पप्पू””””, अरविंद ठाकुर, पुनीत ठाकुर, संतोष गुप्ता, शिवशंकर साह, संजय साह, गौरव कुमार साह आदि ने शालिनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें