Samastipur News:उजियारपुर : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा हरपुर रेवाड़ी इकाई का सम्मेलन सोमवार को रामसागर राम की अध्यक्षता में हुई. उद्घाटन महावीर पोद्दार ने किया. इसमें 15 सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया. सचिव रंजू देवी एवं अध्यक्ष रशीदा खातून चुनी गई. मौके पर रुखसाना खातून, सीता देवी, जोहरा खातून, फूलेश्वरी देवी, पिंकी देवी आदि कमेटी में चयनित हुई. संगठन के प्रखंड सचिव तनंजय प्रकाश ने कहा कि दलित, महादलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले खेत एवं ग्रामीण मजदूरों को उपेक्षा की दृष्टि से देखा जा रहा है. उनके श्रमशक्ति का पूरा मेहताना नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में दलितों, महादलितों व अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. मौके पर रामसगुण सिंह, निर्धन शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

