12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samatipur : संत पॉल कॉलेज में छठ महोत्सव को लेकर हुई रंगोली प्रतियोगिता

सेंट पॉल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में छह महोत्सव पर गुरुवार को रंगोली एवं छठ पूजा समारोह लोक-संवेदना के साथ हुआ.

कल्याणपुर . सेंट पॉल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में छह महोत्सव पर गुरुवार को रंगोली एवं छठ पूजा समारोह लोक-संवेदना के साथ हुआ. तीन दिवसीय आयोजन की पहली संध्या सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य-गीतों और लोक-रंग से सराबोर रही. संचालन बीएड प्रशिक्षु अभिषेक एवं प्रतिभा ने किया. शुभारंभ कॉलेज सचिव अविनाश कुमार, प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी, सांस्कृतिक समिति के समन्वयक नरेंद्र कुमार व डीएलएड विभागाध्यक्ष नंदेश कुमार ठाकुर ने संयुक्त रुप से किया. डीएलएड प्रशिक्षु नीलम व अनिश ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. डॉ. प्रतिभा राय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. नव्या कुमारी के नृत्य ऐ गिरी नंदिनी से हुआ. प्रिया कुमारी ने जय-जय भैरवी गाकर भक्तिभाव जगाया. लोकनृत्य झिझिया व यादों का सफर पर मुस्कान, ज्योति, पल्लवी, ममता, अंजलि एवं प्रीति की प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी. मैथिली गीत रहब रूसल कातेक दिन भवानी पर नीलम और अनिश की जोड़ी ने छठ पर्व की लोक-भावना को मंच पर जीवंत कर दिया. समूह गीत अम्बे-अम्बे व जट-जटिन नृत्य पर नव्या, आयुषी, खुशी, मोनू, सीमा, नीतू, ऋतिका एवं प्रीति ने शानदार प्रस्तुति दी. डीएलएड विभागाध्यक्ष नंदेश कुमार ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. प्राचार्या डॉ. द्विवेदी ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, भारतीयता और लोक-संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को सशक्त बनाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel