11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग-बिरंगी राखियों से सजा स्टॉल, आज धूमधाम से मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार

भाई बहन के स्नेह की अटूट डोर का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा.

समस्तीपुर: भाई बहन के स्नेह की अटूट डोर का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा. बहनें अपने भाई के हाथों पर राखी बांधकर रक्षा का संकल्प लेंगी. भाई भी उन्हें उपहार भेंट करेंगे. इसको लेकर घर परिवार में उत्साह का माहौल है. रक्षाबंधन और सावन की अंतम सोमवारी को लेकर रविवार को बाजार में लोगों की चहल पहल रही. राखी व मिठाइयों की दुकानों पर देर शाम तक लोग खरीदारी करते रहे. महिलाओं ने राखियां मिष्ठान व भाइयों के लिए गिफ्ट खरीदे. शहर के मारवाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, रामबाबू चौक, थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर रोड में राखियों, गिफ्ट व रेडिमेड की दुकानों पर खूब ब्रिक्री हुई. उम्मीद के मुताबिक खरीदारी होने से दुकानदार खुश नजर आए. खरीदारों को लुभाने के लिए बाजार में दुकानदार राखियों की नई नई वेरायटी लेकर आए. जो ग्राहकों को खूब लुभा रही थी. थानेश्वर स्थान मंदिर रोड में राखी विक्रेता संजय साह ने बताया कि सबसे ज्यादा नग और क्रिस्टल वाली राखियां खरीदी गई. रेशम राखी 20 से 30 रुपये, नग वाली राखी 40 से 200 रुपये तक, मोती वाली राखी 30 से 100 रुपये तक, क्रिस्टल और चांदी के पानी चढ़ी राखियां 150 से 300 रुपये तक बिकी. वहीं मिठाई के लिए प्रमुख दुकानों पर भी लोगों की भीड़ नजर आई. ग्रामीण क्षेत्र व फुटपाथ की दुकानों पर भी यही हाल रहा. जगह जगह सजी राखी की दुकानों पर खरीदने के लिए महिलाओं का तांता लगा रहा.

डिजाइनिंग कपड़ों का बाजार रहा गर्म :

रक्षाबंधन के इस त्योहार पर कपड़ा बाजार भी गर्म रहा. सुबह से देर शाम तक कपड़ों की दुकानों पर लोग खरीदारी करते नजर आए. महिलाएं साड़ियां तो युवतियां डिजाइनिंग सूट की खरीददारी करती दिखीं. वहीं दूसरी ओर उपहार के सामानों की भी खूब बिक्री हुई. गिफ्ट में देने के लिए मोबाइल व सोने चांदी के आभूषण की भी खूब बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें