12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samatipur : सिटी सेंट्रल स्कूल में किया गया वर्षा जल संचयन की व्यवस्था

सिटी सेंट्रल स्कूल के मोहनपुर रोड, भुईंधरा, जितवरिया, नकटा व मूसापुर शाखा में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाया गया.

समस्तीपुर . सिटी सेंट्रल स्कूल के मोहनपुर रोड, भुईंधरा, जितवरिया, नकटा व मूसापुर शाखा में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाया गया. विद्यालय परिसर में वर्षा जल संचयन की व्यवस्था की गई है. इसका उद्देश्य जल संसाधनों का संरक्षण करना व छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. अंशिका, सान्या, साक्षी, शिवानी, मयंक सत्यम, इमरान आदि ने वर्षा जल संचयन पर आधारित कई बेहतरीन आकर्षक मॉडल बनाये. प्रोजेक्ट मॉडल विद्यालय की शिक्षिका अंजली के नेतृत्व में बनाया गया. विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि यह पहल छात्रों को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराने के साथ-साथ विद्यालय परिसर में जल की पुनः उपयोगिता सुनिश्चित करेगी. वर्षा का पानी टंकी में एकत्रित कर बागवानी, शौचालयों व अन्य उपयोगों में प्रयोग किया जायेगा. छात्रों के लिए जागरूकता आयोजित किया गया. इसमें उन्हें वर्षा जल संचयन की प्रक्रिया, उसके लाभ व भविष्य में जल संकट से निपटने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई. वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर ने बताया कि इस तरह की पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देगी. विद्यालय की प्राचार्या मुल्लाथारा कविथा करुणाकरण ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बच्चों की काफी सराहना की. मौके पर श्याम कुमार चौरसिया, सुषमा कुमारी, रुपांजलि कुमारी, राधेश्याम, मनीष भारद्वाज, राहुल पांडेय, नवनीत झा, शिवेश कौशल, राजू पोद्दार, ब्रजभूषण झा, शाहनवाज आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel