11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथों में तिरंगा थामे संदेश देने निकले रेल कर्मचारी

समस्तीपुर रेल मंडल में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा. इस कड़ी में मंगलवार को समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय से तिरंगा रैली निकाली गई.

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा. इस कड़ी में मंगलवार को समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय से तिरंगा रैली निकाली गई. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने इसे हरी झंडी दिखाकर रैली के साथ रवाना हुए. हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रेल के कर्मचारी और अधिकारी स्वतंत्रता दिवस का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे थे. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपने आजादी के प्रति गर्व होना चाहिए. अपने सामाजिक व नैतिक उत्तरदायित्व को पूरी ईमानदारी से निभायें. जिससे यह देश हमेशा आगे बढ़े. इस दौरान माधुरी चौक पहुंचकर फिर रैली वापस मंडल रेल कार्यालय पहुंची. मौके पर एडीआरएम आलोक झा, कमांडेंट एस जे जानी सहित अधिकारी व आरपीएफ के जवान शामिल थे.

रेल कर्मचारी घरों में फहरायेंगे तिरंगा

रेल मंडल के कर्मचारी अपने घरों में तिरंगा झंडा फहरायेंगे. इसके लिए स्टेशन वार तिरंगा की आपूर्ति भी की गई है. वहीं रेल कर्मचारियों के कॉलर ट्यून में भी हर घर तिरंगा का संदेश दिया जा रहा है.

महिसारी में कलश यात्रा के साथ नवाह महायज्ञ शुरू

उजियारपुर : प्रखंड की महिसारी पंचायत के महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार से शुरू होने वाली नवाह महायज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गई. इसके साथ ही नौ दिनों तक चलने वाली महायज्ञ प्रारंभ हो गया. इस यात्रा में 251 कुंवारी कन्याओं ने यज्ञ स्थल से माथे पर कलश लेकर महिसारी गांव के विभिन्न टोले का भ्रमण करते हुए लंबी यात्रा के बाद कलशों को यज्ञस्थल में स्थापित कर दिया. इस अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मिथिला मिल्क यूनियन के चेयरमैन उमेश राय एवं चैता दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता कमलकांत राय ने कहा कि यज्ञ से गांव में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. यज्ञ का अनुष्ठान पुजारी राम सुन्दर राय की देखरेख में सम्पन्न कराया जा रहा है. यज्ञ की सफलता को लेकर रवि कुमार, छोटू कुमार, राजेश राय, मंटून राय, रिंकू राय, अशोक राय, जितेन्द्र राय, गुड्डू राय, रंजीत राय, पन्चन सहनी, रविन्द्र राय, कामेश राय, पूर्व मुखिया कुशेश्वर प्रसाद यादव, कपिल देव राय, महेश्वर राय, राम बहादुर राय महती भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel