दलसिंहसराय : जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को एसडीओ प्रियंका कुमारी व एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोनैला स्थित उपकारा में छापेमारी की गई. एसडीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी वार्डों की गहनता से तलाशी ली गई. साथ ही वार्ड में रह रहे सभी कैदियों से पूछताछ की गई. हालांकि, इस दौरान किसी भी प्रकार का आपत्ति जनक सामान नहीं मिला. वहीं उपकारा में कुल 124 बंदी हैं. इसमें 5 महिला व 119 पुरुष बंदी हैं जो अपनी सजा काट रहे हैं. छापेमारी से जेल में बंदियों के बीच हड़कंप मच गई. मौके पर जेल के पदाधिकारी सहित दलसिंहसराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन, उजियारपुर के मुकेश कुमार, घटहो के मंजुला मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है