Puja Special Train: बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. रेल मंडल ने यह फैसला दशहरा, दीवाली और छठ महापर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया है. इसके लेकर रेलवे की तरफ से शेड्यूल भी जारी किया गया है.
समस्तीपुर-दौराई स्पेशल व जयनगर-उधना स्पेशल
इस कड़ी में समस्तीपुर-दौराई स्पेशल (09618) 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को समस्तीपुर से रवाना होगी. दौराई-समस्तीपुर स्पेशल (09617) अब 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. इसी तरह उधना-जयनगर स्पेशल (09031) 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन (09032) भी 29 दिसंबर तक दौड़ेगी.
इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
- मुजफ्फपुर-आनंद विहार स्पेशल (05219) 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
- आनंद विहार-मुजफ्फपुर स्पेशल ( 05220) 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दौड़ेगी.
- रक्सौल-उधना स्पेशल (05559) अब 04 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
- उधना-रक्सौल स्पेशल (05560) 05 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक दौड़ेगी.
- मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल ट्रेन (09189) अब 04 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
- कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (09190) के परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है. यह ट्रेन अब 07 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.
बरौनी-सोगरिया व रक्सौल-वटवा के बीच स्पेशल ट्रेन
बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल (05211) 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 16.10 बजे चलेगी. यह अगले दिन 18.30 बजे सोगरिया पहुंच जाएगी.
वापसी में सोगरिया (कोटा) बरौनी स्पेशल (05212) 21 सितंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को सोगरिया से 19.50 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे बरौनी पहुंच जाएगी. सेकेंड एसी के 02, थर्ड एसी के 05, थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के 02, स्लीपर के 06 और साधारण 05 कोच की व्यवस्था रहेगी.
रक्सौल-वटवा (अहमदाबाद) स्पेशल (05561) 16 सितंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 11.20 बजे खुलकर अगले दिन 20.00 बजे वटवा (अहमदाबाद) पहुंच जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वटवा (अहमदाबाद) रक्सौल स्पेशल
वापसी में वटवा (अहमदाबाद) रक्सौल स्पेशल (05562) 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को वटवा (अहमदाबाद) से 23.30 बजे खुलकर, तीसरे दिन 16.00 बजे रक्सौल पहुंच जाएगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 09 व साधारण श्रेणी के 08 कोच की व्यवस्था रहेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में रजिस्ट्री कराना होगा आसान, जल्द ही ऑनलाइन मिलेगा ई-स्टाम्प, जानें सरकार का प्लान

