Samastipur News:रोसड़ा : रूसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की लड़ाई अब तेज हो गई है. जागरूकता अभियान के साथ युवाओं ने बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की. 5 सितम्बर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. बैठक में वार्ड पार्षद, चेयरमैन, मुखिया, जिला परिषद सदस्य एवं प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से आंदोलन में जुड़ने का आह्वान किया गया. वक्ताओं ने सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस, 15 सितंबर से शुरू होने वाली पूर्णिया-दानापुर वंदे भारत, 19 सितंबर से शुरू होने वाली सहरसा-मुंबई समेत सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव रुसेरा घाट स्टेशन पर सुनिश्चित करने की मांग की. कहा कि रुसेरा घाट अनुमंडल का प्रमुख स्टेशन है. यहां से रेलवे को पर्याप्त राजस्व मिलता है. बावजूद इसके नई ट्रेनों का ठहराव नहीं मिलना यात्रियों के साथ अन्याय है. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि ठहराव की समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. बैठक में नीतिश नायक, नौशाद अंसारी, सिद्धार्थ सिंह, आकाश गाड़ा, प्रशांत गामी, सागर पूर्वे, मनीष कुशवाहा, मोनू शर्मा, करण प्रकाश चौहान, जिला पार्षद राजेश यादव, अर्जुन सिंह, अंकित पटेल, रवि गामी, विशाल सर्राफ, धनराज, शुभम मेहता, प्यारे मोहन, चंदन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

