समस्तीपुर : सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी के नियमित मजदूरी समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ जिला इकाई के बैनर तले शुक्रवार को शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय के समक्ष घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उत्क्रमित माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समग्र शिक्षा के तहत रात्रि प्रहरी काम रखा गया है. रात्रि प्रहरी अपने कर्तव्य व मूल दायित्व का बिना किसी अवकाश के पूर्ण जिम्मेवारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं. इसके बावजूद नियमानुकूल न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. उन्होंने सरकार से रात्रि प्रहरी कर्मचारी का पद सृजित करने, रात्रि प्रहरी को नियमित करने, न्यूनतम मजदूरी और ससमय आनलाइन बैंक अकाउंट में वेतन भुगतान करने की मांग की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष अभिनंदन सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी के नाम तीन सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा. मौके पर विनोद राम, पंकज कुमार सिंह, प्रियरंजन, शशि रंजन, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है