Samastipur News:समस्तीपुर : रेल मंडल के यांत्रिक समाडि विभाग में टेक्नीशियन ग्रेड 3 फिटर, लेवल-2, के 25% कोटा के तहत चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कुल 51 पद निकाले गये हैं. इसके लिए हेल्पर समाडि , लेवल-1, में कार्यरत सभी कर्मचारी चयन में शामिल होने के लिए पात्र होंगे. शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष 10 2 पद्धति से दसवां पास जिसमें एक विषय अनिवार्य रूप से विज्ञान हो अथवा एक्ट एप्रेन्टिस प्रशिक्षित हो अथवा आईटीआई रखा गया है. न्यूनतम सेवा हेल्पर/यांत्रिक समाडि कोटि में सामान्य एवं अजा/अजजा के लिए 2 वर्ष अनिवार्य है. यदि कोई कर्मचारी अंतर रेल/अंतर मंडल निजी अनुरोध पर अन्य मंडल रेलवे से इस मंडल में हेल्पर यांत्रिक समाडि, लेवल-1 के पद पर योगदान किए हो. तो उनके पिछले इकाई में बताई गई सेवा का लाभ नए इकाई में नियमानुसार प्रदान किया जायेगा. लिखित परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक लाने वाले कर्मचारियों को सेवा रिकॉर्ड के अगले चरण के मूल्यांकन हेतु योग्य माना जायेगा. लिखित परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत एवं एग्रीगेट में 60 प्रतिशत अंक लाने वाले कर्मचारी मेरिट क्रम में रिक्तियों के अनुकूल चुने जाने के पात्र होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

