Samastipur News:समस्तीपुर : लक्ष्य साईंस एण्ड कॉमर्स कोचिंग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मासिक जांच परीक्षा में 80 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया. बारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले रितेश कुमार, मुस्कान कुमारी, राहुल कुमार, कृति सोनी, वंदना कुमारी, कुणाल कुमार, अभिषेक कुमार, अस्पर्श राज, साक्षी, श्वेता कुमारी, रिचा कुमारी, अमृता वत्स, सानिया प्रवीण, नेहा कुमारी, अंशु कुमारी, अनामिका भारती, आयुषी कुमारी, कृष्ण कुमार, आदित्य कुमार चौधरी इत्यादि को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं ग्यारहवीं में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को अपने-अपने सेक्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले-स्मृति राज, रिचा कुमारी, आयुष्मान कुमार मिश्रा, नैना कुमारी, निशा कुमारी, अंकित कुमार शर्मा, रूपा कुमारी, श्रेया कुमारी, सोनाली कुमारी, निक्की कुमारी, सुमित कुमार, अनुराधा कुमारी, साक्षी कुमारी, अर्जु कुमारी, रूबी कुमारी, अखिलेश कुमार, अनीशा कुमारी, रौशनी कुमारी, कुणाल कुमार, अनीशा कुमारी, प्रीति कुमारी, रणवीर कुमार, करूनेश कुमार, सुभांशु कुमार, सुंदरम कुमार, नेहा कुमारी, रौशनी कुमारी, साहिल कुमार, आदर्श कुमार को कलाई घड़ी, दिवाल घड़ी, अलार्म घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन ठाकुर उदय शंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि पुरस्कार बच्चों का उत्साहवर्धन करता है. इससे उन्हें कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है. पुरस्कृत छात्र छात्राओं से बाकी दूसरे छात्र-छात्राएं भी बेहतर करने को उत्साहित होते हैं. साथ हीं उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आगामी आने वाले सत्रों में भी छात्र-छात्राएं और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकगण पिन्टू कुमार, रविन्द्र प्रसाद शर्मा, रंजीत कुमार, साकेत कुमार, मुकेश कुमार, पप्पु कुमार, ई. जय कुमार, राकेश सिंह, एस चन्द्रा, एसएस प्रसाद, राजीव कुमार झा, हिमांशु रंजन, पंकज कुमार झा, मुरलीधर रजनी, विकाश कुमार झा, राजेश कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, सूर्यकांत झा, राज कुमार, प्रो. जनार्दन चौधरी, प्रो. यशवंत राय, सुजीत कुमार, नीतीश कुमार निराला, श्रवण कुमार, धीरज कुमार, सुधांशु कुमार इत्यादि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

