Samastipur News:सरायरंजन : केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा को सम्मानित किया गया है. यह सम्मान प्राचार्य डॉ. झा को महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य में अभूतपूर्व योगदान को लेकर डॉ भोला झा फाउंडेशन ने दिया. फाउंडेशन के निदेशक डॉ. भोला झा ने डॉ. झा को मिथिलांचल रीति के अनुसार चादर, माला और पाग पहना कर सम्मानित किया. मौके पर प्रो. अनिल कुमार झा, प्रो. रंजन कुमार राय, अमरकांत ईश्वर, मुकुंद कुमार सहित दर्जनों महाविद्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

