पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित विद्यापति सभागार में रविवार को कुलपति डॉ पीएस पांडेय की अध्यक्षता में स्नातकोत्तर कृषि छात्र संगोष्ठी 2024 का आयोजन होगा. इसमें महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के पूर्व कुलपति सह कृषि शिक्षा के पूर्व उप महानिदेशक डॉ एनएस राठौर महाविद्यालय के स्थापना दिवस व विषय से जुड़ी अपनी बातों को रखेंगे. इस संगोष्ठी में स्थानीय केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय व केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल एवं रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में अध्यनरत स्नातकोत्तर एवं डॉक्टरेट के छात्र शामिल होंगे. संगोष्ठी के दौरान कृषि नवाचार, फसल तनाव प्रबंधन, डिजिटल कृषि सहित कृषि अनुसंधान के सामाजिक आर्थिक आयाम से जुड़े विषय पर चर्चा होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है