मोहिउद्दीननगर : देश में बढ़ती जनसंख्या एवं सिकुड़ते संसाधन एक बड़ी त्रासदी है. जनसंख्या वृद्धि ने कई चुनौतियों को जन्म दिया है. इसके नियंत्रण के लिए सरकारी प्रयास के अलावे आमजन की सोच एवं संस्कृति में बदलाव लाने की आवश्यकता है. यह बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को परिवार नियोजन पखवाड़े के तहत मेले का उद्घाटन हुई चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रुति प्रकाश ने कही. डॉ. साधना आनंद ने कहा कि छोटा परिवार की अवधारणा को वर्तमान परिवेश में आत्मसात करने की जरूरत है ताकि सही मायने में सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके. बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने परिवार नियोजन संबंधी सरकार की योजना के संदर्भ में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए लोगों से लाभ उठाने की अपील की. मेले में गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम सहित अन्य परिवार नियोजन के साधनों का दर्जनों लोगों के बीच वितरण किया गया. वहीं दस महिलाओं का बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया. इस मौके पर खुशबू कुमारी, नीलू कुमारी, अरुणा कुमारी, हीरा कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, राजीव कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है