17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : पेयजल की समस्या से जूझ रहे उजियारपुर बाजार के लोग

प्रखंड की रायपुर पंचायत के दो, तीन, नौ, दस सहित विभिन्न वार्डों में पीएचईडी द्वारा आपूर्ति किया जा रहा नल-जल का पानी महीने में पन्द्रह दिन ही लोगों को मिल पाता है.

उजियारपुर . प्रखंड की रायपुर पंचायत के दो, तीन, नौ, दस सहित विभिन्न वार्डों में पीएचईडी द्वारा आपूर्ति किया जा रहा नल-जल का पानी महीने में पन्द्रह दिन ही लोगों को मिल पाता है. इसके कारण ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी जा रही योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. रायपुर निवासी समाजसेवी सुरेंद्र पासवान ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से बात करने पर मोटर जलने की बात कही जाती है. करीब एक सप्ताह पूर्व ही जले मोटर को दुरुस्त कर लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही थी. लेकिन शुक्रवार को फिर मोटर जलने की बात बताई गई है. ग्रामीणों का कहना है कि पानी बंद होते ही पेयजल संकट से जूझना पड़ता है. खाना बनाने व पीने का पानी के लिए दूसरे पंचायत से पानी लाना विवशता हो जाती है. वहीं रायपुर पंचायत अन्तर्गत उजियारपुर बाजार वार्ड एक में भी पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से स्थानीय व्यवसायियों समेत बाजार आने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि पूर्व से यहां पीएचईडी द्वारा नल-जल का पाइप बिछाकर पेयजल की व्यवस्था की गई थी जो अब मृत हो गई है. पंचायत स्तर से भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि बाजार में एक भी चापाकल नहीं है. जिससे लोग अपनी प्यास बुझा सके. थाना के समीप चापाकल शोभा की वस्तु बनी है. श्री कुशवाहा ने कहा कि इस संबंध में बीडीओ को आवेदन देकर इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel