Samastipur News:हसनपुर : बीते गुरुवार की देर रात तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. खेतों में नमी लौटी है. वैसे निचली भूमि के खेतों में पानी लगने से फसल को नुकसान हो सकता है. वर्षा से आम व लीची के टिकोले को फायदा पहुंचेगा. लोग बताते हैं इस वर्ष मंजर के साथ ही कई बार आंधी व वर्षा होने से फसल को नुकसान पहुंचा है. लगातार हो रही बेमौसम बारिश से कई फसल को क्षति पहुंचने का अनुमान है. हाल ही में तेज आंधी व बारिश के कारण गेहूं के पके हुए फसल को भी नुकसान पहुंचा था. वर्षा से गन्ना फसल को फायदा होने की बात बताते हुए लोगों ने कहा कि बैसाख व ज्येष्ठ महीने में लागातार सिंचाई करने के बीच अच्छी बारिश होने से कुछ दिनों तक सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी. इससे किसानों को आर्थिक बचत होगी. इधर, हल्की बारिश होने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र की मुख्य सड़कों सहित ग्रामीण सड़कों पर कीचड़युक्त जलजमाव होने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. लोग प्रशासन से मुख्य सड़क व ग्रामीण सड़कों के पास से जल निकासी की व्यवस्था नियमित रूप से करने की मांग की है. बुद्धिजीवियों की मानें तो लोग सड़क किनारे अपनी जमीन को ऊंचे करते जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को सड़क के बगल में नाला निर्माण कराकर जल जमाव की समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. एटीएम अवधशरण यादव ने बताया कि 37.4 मिमि वर्षा हुई है. किसान सलाहकार सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर झा ने बताया कि बारिश से आम, लीची के टिकोले के फायदा पहुंचेगा. मूंग, लत्तीदार सब्जी को नुकसान होने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है