12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:लोगों ने त्रिमुहानी सड़क को किया डेंजर जोन घोषित

प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर डीहा-करही सड़क जो सिंघिया मसानखोन मुख्य सड़क को जोड़ता है इन दिनों राहगीरों के लिए काल साबित हो रहा है.

Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर डीहा-करही सड़क जो सिंघिया मसानखोन मुख्य सड़क को जोड़ता है इन दिनों राहगीरों के लिए काल साबित हो रहा है. इस सड़क पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है. स्थिति यह बन गई है कि लोगों ने अब इस त्रिमुहानी सड़क को ””””डेंजर जोन”””” घोषित कर दिया है. इस सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है. जिसके कारण कभी दोपहिया की दो पहिया से तो कभी दो पहिया की चार पहिया वाहनों से भीषण टक्कर होती रहती है. इन हादसों में अब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. लोगों को भारी क्षति आर्थिक व शारीरिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा है. मुख्य सड़क सिंघिया-मसानखोन से जुड़ने वाले इस मोड़ पर वाहनों की गति अनियंत्रित होने के कारण हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए क्षेत्र के लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये तो भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. गौरी शंकर यादव, अनिल यादव, रामप्रवेश यादव, रंजीत ठाकुर, अजय कुमार, नारायण सिंह, अरुण सिंह समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि मोड़ पर तत्काल हाई स्पीड ब्रेकर लगाए जायें. यातायात संकेतों (साइन बोर्ड) के माध्यम से ””””दुर्घटना संभावित क्षेत्र”””” की चेतावनी दी जाये. मोड़ों पर दृश्यता बढ़ाने के लिए झाड़ियों की सफाई और उचित प्रकाश व्यवस्था की जाये. जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से अविलंब इस ओर ध्यान देने की मांग की है. ताकि मासूम जिंदगियों को सड़क पर काल का ग्रास बनने से बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel