21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:जुनून व नवोन्मेषी अन्वेषण को शोध की जरूरत : चांसलर

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में स्थापना दिवस पर दो दिवसीय प्रथम पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह व स्नातकोत्तर छात्र संगोष्ठी की गयी.

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में स्थापना दिवस पर दो दिवसीय प्रथम पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह व स्नातकोत्तर छात्र संगोष्ठी की गयी. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ पीएल गौतम ने कहा कि वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को पूर्ववर्ती छात्रों से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने शोध की चर्चा करते हुए कहा कि शोध में पब्लिकेशन को लेकर की तरह की समस्या आ गई है. ऐसे में पब्लिकेशन को लेकर अनिवार्य बनाने पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है. ताकि सिर्फ प्रोमोशन के लिए लोग शोध न करें बल्कि अपने जुनून और नवोन्मेषी अन्वेषण के लिए शोध करें. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र व पूर्व कुलपति डॉ गोपालजी त्रिवेदी ने कहा कि इतने साल बीत गये लेकिन किसी ने पूर्ववर्ती छात्रों के बारे में ध्यान नहीं दिया था. उन्होंने विश्वविद्यालय को तीन लाख रुपए दान देने की भी घोषणा की. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीइओ व महानिदेशक कल्याण कुमार ने कहा कि जब उन्होंने इस विश्वविद्यालय में नामांकन लिया था तो वे भी अपने भविष्य को लेकर सशंकित थे. लेकिन यहां के गुरुजनों ने उन्हें जिस तरह ढाला कि वे आज एक प्रतिष्ठित बैंक के प्रमुख हैं. झारखंड से जटाशंकर चौधरी ने बताया कि कैसे उन्होंने सफलता प्राप्त की. कैमूर जिला के जिलाधिकारी व विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सुनील कुमार ने अपनी पढ़ाई के दौरान की कहानियों का जिक्र किया. सभी पूर्ववर्ती छात्रों को और उनके परिजनों को अंगवस्त्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान में एलुमनाई पुस्तक का भी विमोचन किया गया. संचालन डॉ कुमारी अंजनी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप कुलसचिव डॉ सतीश कुमार ने किया. डीन पीजीसीए डॉ मयंक राय, डॉ उषा सिंह, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ रत्नेश कुमार झा, निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा, स्कूल आफ एग्री-बिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के निदेशक डॉ रामदत्त, लाइब्रेरियन डॉ राकेश मणि शर्मा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ठाकुर, डॉ कुमार राज्यवर्धन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel