11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव, बनाए गए ड्रापगेट व बैरिकेडिंग

जिले में आज बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Samastipur News:समस्तीपुर: जिले में आज बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चुनाव के मद्देनजर यातायात पुलिस के द्वारा शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है. शहर में चिन्हित स्थलों पर वन वे, नो इंट्री और रुट डायवर्ट किया गया है, ताकि मतदान केंद्रों से ईवीएम और वीवीपैट को सुरक्षित संग्रहण केंद्र ले जाने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो. इसके अलावे सुरक्षा के दृष्टकोण से 11 चिन्हित स्थलों पर ड्रॉपगेट और बैरिकेडिंग बनाया गया है. यातायात संधारण के लिए 26 चिन्हित स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल प्रतिनियुक्त है. ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कांत ने बताया कि मतदान को लेकर जो शहर के यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है, वह 6 अक्टूबर सुबह 5 बजे से 7 अक्टूबर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान शवदाह, ऐबुलेंस आदि इमरजेंसी सेवाओं काे छूट दी गयी है. जिले में आज बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों को बूथ से संग्रहण केंद्र तक आने जाने के लिए अलग अलग मार्ग चिन्हित

जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान संपन्न होने के बाद बूथ से ईवीएम और वीवीपैट मशीन संग्रहित कर सुरक्षित समस्तीपुर ब्रजगृह लाने के लिए प्रतिनियुक्त वाहनों का अलग अलग मार्ग चिन्हित किया गया हैं. जिले के मोहिउद्दीनगर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र से ईवीएम और वीवीपैट संग्रहण कर प्रतिनियुक्त वाहन मुसरीघरारी से पटेल गोलंबर, मगरदही घाट होते हुए समस्तीपुर के जितवापुर स्थित समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर ब्रजगृह पहुंचेगी और समस्तीपुर, कल्याणापुर, वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र से ईवीएम और वीवीपैट संग्रहण हेतु प्रतिनियुक्त वाहन मथुरापुर घाट, मगरदहीघाट होते हुए ब्रजगृह पहुंचेगी. यहां समस्तीपुर कालेज के सामने वेटिंग एरिया में ईवीएम और वीवीपैट को उतारकर कालेज के पश्चिम की ओर बाजार कन्हैया चौक होते हुए गंतव्य स्थान की ओर जाना है. वहीं जिले के रोसड़ा, हसनपुर, विभूतिपुर से विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र से ईवीएम और वीवीपैट संग्रहण हेतु प्रतिनियुक्त वाहनों का परिचालन विशनपुर चौक, जितवारपुर होते हुए चांदनी चौक जितवारपुर संग्रहण केंद्र आगमन होगा. जबकि, प्रस्थान के लिए धमक चौक से पूरब हकीमाबाद होते हुए विशनपुर चौक के रास्ते गंतव्य स्थल को ओर रवाना किया जाएगा.

——————————–

जितवारपुर से समस्तीपुर और समस्तीपुर से जितवारपुर की ओर जाने वाले मार्ग में वन वे लागू

शहर के मगदरहीघाट से बाइपास होते हुए मोक्ष धाम, धमक चौक, हाउसिंग बोर्ड से वाहनों का प्रवेश होगा. जबकि, निकास के लिए समस्तीपुर कालेज के सामने कन्हैया चौक, हनुमान चौक, पुरानी दुर्गा स्थान, गणेश चौक, मगरदही घाट, चीनी मिल, पटेल गोलंबर मार्ग चिन्हित किया गया है. ्र

————————————

नो इंट्री लागू

शहर के स्टेशन से चीनी मिल चौक वाला रास्ता और धर्मपुर चकनूर से गंडक पुल जाने वाले मार्ग में नो इंट्री लागू की गयी है.

———————————

बाजार आने वाले मार्ग में रुट डायवर्ट

दरभंगा से पूसा, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जाने वाले वाहन कल्याणपुर चौक से डायवर्ट होकर ताजपुर के रास्ते गंतव्य की ओर जाएगी. वहीं रोसड़ा से पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहन सिंघिया घाट से डायवर्ट होकर दलसिंहसराय के रास्ते गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी. मुसरीघरारी से दरभंगा जाने वाले वाहन डायवर्ट होकर ताजपुर के रास्ते गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी. सुभाष चौक से समस्तीपुर जाने वाले वाहन डायवर्ट होकर ताजपुर के रास्ते प्रस्थान करेगी. बाजोपुर जेल चौक से डायवर्ट होकर समस्तीपुर की ओर आने वाले वाहन ताजपुर के रास्ते गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी. गरुआरा चौक से समस्तीपुर की ओर जाने वाले वाहन ताजपुर के रास्ते गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी.

—————————

शहर में 11 चिन्हित स्थलों पर बना ड्रॉपगेट और बैरिकैरिंग

शहर के चांदनी चौक, वेयर हाउस मोड़, धमक चौक, गलैक्सी हॉस्पीटल, कन्हैया चौक, स्वर्ग होटल के सामने, मगरदहीघाट से बाजार जाने वाले सड़क, चीनी मिल चौक, गंडक पुल बांध, समस्तीपुर कालेज के सामने, गलैक्सी हॉस्पीटल से समस्तीपुर कालेज तक ग्यारह चिन्हित स्थलों पर ड्रॉपगेट और बैरिकैरिंग लगाया गया है. इसके अलावे चिन्हित 26 स्थलों पर यातायात संधारण के लिए पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल प्रतिनियुक्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel