18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Doctor Arya commits suicide: आर्या से मिलने बोकारो जा रहे थे माता पिता, रास्ते में मिली सुसाइड की जानकारी

मुफस्सिल थानाक्षेत्र के गरूआरा वार्ड चार निवासी इंजीनियर संजीव कुमार झा उर्फ बब्लू झा के 30 वर्षीय पुत्री डाक्टर आर्या के सुसाइड ने परिवार को झकझोर दिया है.

समस्तीपुर: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के गरूआरा वार्ड चार निवासी इंजीनियर संजीव कुमार झा उर्फ बब्लू झा के 30 वर्षीय पुत्री डाक्टर आर्या के सुसाइड ने परिवार को झकझोर दिया है. एक ऐसा परिवार, जो कभी खुशियों से भरा हुआ था, अब टूट चुका है. परिवार के लोग समझ नहीं पा रहे कि ऐसा क्या हुआ कि आर्या सुसाइड के लिए मजबूर हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि यह घटना उनके लिए गहरी चोट बन गई है, जिसे भरना मुश्किल है. स्थानीय लोगों के अनुसार डाक्टर आर्या काफी सरल स्वभाव की महिला थी. वह बचपन से ही पढाई में मेधावी थी. करीब चार साल पूर्व मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद पटना के पीएमसीएच में सहायक चिकित्सक के पद पर ज्वाइन किया. इसके बाद पिछले दो साल से समस्तीपुर विभूतिपुर अस्पताल में चिकित्सक के पद पर पोस्टेड थी. परिजनों ने बताया कि आर्या को आगे पढ़ाई करनी थी. करीब आठ दिन पूर्व वह विभूतिपुर में चिकित्सक के पद से रिजाइन देकर उच्च शिक्षा के लिए बोकारो जनरल अस्पताल के डीएनबी गर्ल्स होस्टल में दाखिला लिया था. वहां रविवार रात को उसने गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. देर रात परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया. परिवार और आस पड़ोस के लोग स्तब्ध है.

विभूतिपुर अस्पताल में पोस्टेड थीं डाक्टर आर्या, आठ दिन पूर्व किया था रिजाइन

नगर निगम क्षेत्र के गरूआरा वार्ड 1 निवासी संजीव कुमार झा उर्फ बब्लू झा सिविल इंजीनियर के तौर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. उनकी पत्नी मीरा देवी गृहणी हैं. जीवन की कठिन राह पर चलते हुए, उन्होंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने और एक बेहतर भविष्य बनाने का सपना देखा था. उनकी तीन संतानें थीं, दो पुत्री आर्या और अंजली, और पुत्र प्रिंस. संजीव ने काफी जतन से बड़ी पुत्री आर्या को उच्च शिक्षा दिलाकर चिकित्सक बनाया. उनकी छोटी पुत्री अंजली इंजीनियरिंग की पढाई कर रही है और पुत्र प्रिंस इंटर का छात्र है. परिजनों ने बताया कि आर्या बचपन से ही पढाई में मेधावी थी. बेटी को होनहार बनाने के लिए पिता ने गांव की जमीन तक बेच दी. संजीव का मेहनत रंग लाया और आर्या ने मुकाम हासिल कर लिया. चार साल पूर्व मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह चिकित्सक बन गई. पहली ज्वाइनिंग पीएमसीएच मे सहायक चिकित्सक के पद पर हुई. इसके बाद समस्तीपुर के विभूतिपुर अस्पताल में योगदान किया. आर्या इससे संतुष्ट नही थी और आगे चिकित्सा के क्षेत्र में पढाई करना चाहती थी. आठ दिन पूर्व विभूतिपुर अस्पताल में रिजाइन देकर उच्च शिक्षा के लिए बोकारो जनरल अस्पताल के डीएनबी गर्ल्स होस्टल में दाखिला लिया था. रविवार को माता पिता आर्या से मिलने ट्रेन से बोकारो जा रहे थे. इस क्रम में रात करीब नौ बजे पिता को आर्या के सुसाइड की जानकारी मिली. आर्या की सफलता से परिवार के हर सदस्य की आंखों में चमक थी, लेकिन किसी को यह एहसास नहीं था कि उनकी खुशियां इतनी जल्दी छीन जाएंगी . घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है .

सरायरंजन में दो बाइक की टक्कर , एक की मौत,एक घायल

सरायरंजन. सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर – तिसवारा पाठशाला के बीच छज्जा चौक एन एच 322 सड़क पर सोमवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. मृतक एवं घायल की पहचान नहीं हो पाया है. घटना के संबंध लोगों ने बताया कि उक्त जगह पर दो बाइक का आमने-सामने टक्कर हो गया था. जिसमें एक की मौत एवं एक घायल होना बताया गया है. थानाध्यक्ष प्रताप कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. फिलहाल मृतक एवं घायल की पहचान नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें