Samastipur News: समस्तीपुर : जिले के सभी सरकारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर परीक्षा पर चर्चा 2026 कार्यक्रम के अंतर्गत पराक्रम दिवस मनाया जायेगा. इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय की ओर से आयोजित क्विज प्रतियोगिता सहित विभिन्न छात्र-केंद्रित गतिविधियों में जिले के छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कराई जायेगी. कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन व कृतित्व पर आधारित प्रश्नोत्तरी, समूह चर्चा, भाषण व प्रेरक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इसके माध्यम से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के साथ-साथ परीक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने पर जोर दिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सभी विद्यालयों को निर्देश दिया है. नेताजी की अदम्य भावना और राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने और स्मरण करने के उद्देश्य से विद्यालयों को जारी निर्देशों के साथ-साथ बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अद्वितीय योगदान को स्मरणीय बनाने के लिए भारत सरकार ने 23 जनवरी 2021 से शुरू करते हुए मनाने की घोषणा की है. साथ ही, सरकार द्वारा हर वर्ष 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाये जाने की भी घोषणा की है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि नेताजी के जीवन से विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए धैर्य के साथ काम करने की प्रेरणा युवाओं को मिल सके. उनके मन में देशभक्ति एवं जोश का भावना समाहित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

