समस्तीपुर : वैशाली सहित महत्वपूर्ण ट्रेनों में जहां यात्रियों को पैंट्रीकार की सुविधा मिल पा रही है. वहीं आम्रपाली, मिथिला एक्सप्रेस जैसी ट्रेन आज भी ऐसी है जो यात्रियों से खचाखच भरी रहने के बाद भी पैंट्रीकार से वंचित है. इन ट्रेनों में पेंट्रीकार की जगह ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा ही यात्रियों को मिल पा रही है. जिसके लिए यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पैंट्रीकार की सुविधा होने से खाने की गुणवत्ता बनी रहती है. साथ ही अधिक से अधिक मात्रा में यात्रियों को खानपान मुहैया हो पाती है. हालांकि यह मुख्यालय स्तर से ही निर्णय होता कि किस ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा दी जायेगी. अभी ट्रेन साइड वेंडिंग आम्रपाली, मिथिला, जननायक शहीद जैसी कई ट्रेन हैं जहां यात्रियों को खानपान की सुविधा के लिए ट्रेन साइड वेंडिंग की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की गई है. इसमें गार्ड केबिन से लगकर एक जगह दी जाती है. जिसमें संवेदक खाना रखते हैं. इसके माध्यम से ही पूरे ट्रेन में खाने की आपूर्ति की जाती है. ऐसे में इसकी संचालन की सीमा काफी सीमित होती है. जिसके कारण कई बार यात्रियों को खानपान के लिए प्लेटफार्म पर दी जाने वाली सुविधाओं पर ही निर्भर रहना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है