समस्तीपुर : कार्यपालक सहायक संघ की बैठक महासंघ गोप गुट कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रमोद कुमार ने की. संचालन अतुल कुमार ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला सचिव अजय कुमार ने कहा की आप सभी साथी संगठित रहें. आप सभी की जायज मांग के लिए महासंघ गोप गुट संघर्ष करता रहेगा. आपके अधिकार और सम्मान के लिये इंकलाब जिंदाबाद होता रहेगा. पदाधिकारी के अच्छे कार्य कि सराहना और भ्रष्ट कार्य का विरोध होता रहेगा. महासंघ का राज्य सम्मेलन को सफल करने की अपील की. जिला सम्मेलन अविलंब करने की बात कही. जिलाधिकारी के द्वारा की गई कार्य की सराहना की गई और सभी साथी को बिचौलिये से दूर रहने और भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाने में सहयोग देने की अपील की गयी. बैठक समाप्ति के उपरांत कल्याणपुर सीएचसी में पदस्थापित लिपिक विकास झा के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है