ताजपुर . प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मध्य विद्यालय ताजपुर में रसोइया सह सहायक का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. ताजपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 50 रसोइयाें ने भाग लिया. प्रधानाध्यापक अबू मोहम्मद फकरुद्दीन एवं प्रखंड साधनसेवी राजीव कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यशाला में मध्याह्न भोजन को मेनू के अनुसार बनाने, बरसात के मौसम में साफ-सुथरा रखने एवं स्वच्छ रहने एवं बच्चों को हाथ धुलाने बर्तन की साफ-सफाई की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

