ताजपुर : बंगरा थाना के सामने स्थित शिव मंदिर के सेवक थाना क्षेत्र के गौसपुर सरसौना निवासी रामचंद्र दास की सदर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद शव को सरसौना स्थित मंदिर परिसर में लाया गया. जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिजन की चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया. बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि पिछले गुरुवार की रात से मृतक मंदिर परिसर से गायब थे. परिजन द्वारा थाना में इसकी सूचना दी गई थी. शनिवार को जीआरपीएफ के द्वारा बेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन पर पाये जाने की सूचना मिली थी. पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर से उनको गायब कर उनके साथ मारपीट की गयी. जिससे उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है