Samastipur News:समस्तीपुर : जमाबंदियों में त्रुटि सुधार को लेकर भू-स्वामी परेशान हैं. जबकि जमाबंदी में सुधार के लिये परिमार्जन की व्यवस्था की गयी है. कई स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग हो रही है. बावजूद सुधार के लिये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजस्व महाअभियान के तहत पंचायतों में शिविर लगाकर ऑफ लाइन आवेदन भी लिये गये हैं. लेकिन यह भी फिलवक्त लंबित है. भूमि की जमाबंदी में कई तरह की त्रुटियां हैं. किसी में खाता, खेसरा नहीं चढ़ा है, तो किसी में रकवा की गड़बड़ी है. किसी के नाम तो किसी के पिता के नाम में गड़बड़ी है. इसकी सुधार को लेकर परिमार्जन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. इसके लिये भूमि मालिक परिमार्जन के लिये आवेदन करते हैं. फिलवक्त 54425 आवेदन परिमार्जन के लिये दिये गये. इसमें से 9980 आवेदन लंबित है, वहीं 4996 आवेदन वापस किये गये हैं. 82.17 प्रतिशत आवेदन का निष्पादन किया गया है,यानि 44720 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. लंबित आवेदनों में 35 दिन से कम से 2435 आवेदन लंबित है. 35 दिन से अधिक से 3535 आवेदन लंबित है. 75 दिन से अधिक से 2845 आवेदन लंबित है. 120 दिन से अधिक से 1165 आवेदन लंबित है. वहीं अंचलाधिकारी के पास 1879 आवेदन लंबित है. राजस्व कर्मचारी के स्तर पर 3104 आवेदन लंबित है.
किस अंचल में कितने आवेदन वापस
विभूतिपुर अंचल में 211, बिथान अंचल में 299, दलसिंहसराय अंचल में 400, हसनपुर अंचल में 109, कल्याणपुर अंचल में 37, खानपुर अंचल में 270, मोहनपुर अंचल में 255, मोहिउद्दीननगर अंचल में 522, मोरवा अंचल में 188, पटोरी अंचल में 208, पूसा अंचल में 215, रोसड़ा अंचल में 323, समस्तीपुर सदर अंचल में 167, सरायरंजन अंचल में 105, शिवाजीनगर अंचल में 376, सिंघिया अंचल में 444, ताजपुर अंचल में 122, उजियारपुर अंचल में 113, विद्यापतिनगर अंचल में 118, वारिसनगर अंचल में 214 आवेदन वापस किये गये हैं.किस अंचल में कितने आवेदन लंबितविभूतिपुर अंचल में 395, बिथान अंचल में 550, दलसिंहसराय अंचल में 668, हसनपुर अंचल में 618, कल्याणपुर अंचल में 509, खानपुर अंचल में 363, मोहनपुर अंचल में 336, मोहिउद्दीननगर अंचल में 700, मोरवा अंचल में 504, पटोरी अंचल में 646, पूसा अंचल में 322, रोसड़ा अंचल में 586, समस्तीपुर सदर अंचल में 352, सरायरंजन अंचल में 452, शिवाजीनगर अंचल में 565, सिंघिया अंचल में 1044, ताजपुर अंचल में 571, उजियारपुर अंचल में 152, विद्यापतिनगर अंचल में 225, वारिसनगर अंचल में 422 आवेदन लंबित है.
किस अंचल में दिये गये कितने आवेदनअंचल – आवेदनविभूतिपुर – 1686बिथान – 5385दलसिंहसराय – 4374हसनपुर – 2587कल्याणपुर – 3420खानपुर – 1280मोहनपुर – 1189मोहिउद्दीननगर – 3404मोरवा – 1852पटोरी – 2511पूसा – 1098रोसड़ा – 1926समस्तीपुर सदर – 2939सरायरंजन – 4021शिवाजीनगर – 2253सिंघिया – 4071ताजपुर – 1765उजियारपुर – 2205विद्यापतिनगर – 2528वारिसनगर – 3921
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

