28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कुख्यात अपराधी वीरेन सदा हथियार के साथ गिरफ्तार

सरायरंजन थाना क्षेत्र के खेतापुर धर्मपुर गांव में मंगलवार को स्थानीय पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात वीरेन सदा उर्फ वीरेन्द्र सदा अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

– गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध समस्तीपुर, वैशाली व बेगूसराय जिला के विभिन्न पुलिस थानों दर्ज हैं लूट, डकैती, हत्या व आर्म्स एक्ट के 19 मामले

– गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

समस्तीपुर : सरायरंजन थाना क्षेत्र के खेतापुर धर्मपुर गांव में मंगलवार को स्थानीय पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात वीरेन सदा उर्फ वीरेन्द्र सदा अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त आरोपित के पास से एक पिस्टल, एक खाली मैगजीन, पांच कारतूस और एक मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित वीरेन सदा उर्फ वीरेन्द्र सदा जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल था. वह समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय जिला में लूट, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट के 19 मामलों में वांछित है. पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपित की तलाश थी. बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो क्षेत्र में लूट, डकैत, हत्या की वारदात को अंजाम देता है. गिरफ्तार आरोपित वीरेन सदा उर्फ वीरेन्द्र सदा के विरुद्ध दर्जनों लूट, डकैती के मामले दर्ज हैं. समस्तीपुर, वैशाली और बेगूसराय जिला में 11 पुलिस थाना में लूट, डकैती, हत्या और आर्म्स एक्ट के 19 मामलों में वांछित रह चुका है. मंगलवार को बिहार एसटीएफ की मदद से स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वीरेन सदा अपने घर आया है.

– आरोपित के पास से एक पिस्टल, एक खाली मैगजीन, पांच कारतूस व एक मोबाइल बरामद

वह दलसिंहसराय के कुख्यात विकास झा के संपर्क में है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का षडयंत्र रच रहा है. इसके बाद थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर दबिश बनाई. इस दौरान आरोपित अपने घर के पास ही हथियार के साथ पकड़ा गया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित वीरेंद सदा हालही में जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था. इसके बाद जेल में बंद अपराधियों के संपर्क में आकर गिरोह को सक्रिय कर रहा था. उक्त आरोपित समस्तीपुर के उजियारपुर, दलसिंहसराय, बंगरा, ताजपुर, रोसड़ा, अंगारघाट, सरायरंजन, बेगूसराय जिला के मंसूरचक, वैशाली जिला के बिदुपुर, गंगाब्रिज थाना में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, हत्या के 19 मामलों में वांछित है. छापेमारी दल में सरायरंजन थाना के सअनि धनंजय कुमार, रिजर्व गार्ड छोटेलाल कुमार, पवन कुमार समेत बिहार एसटीएफ की टीम शामिल रहे. एएसपी ने सरायरंजन थाना और टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel