24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:नगर निगम में उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न

नगर निगम के तीन अलग अलग वार्डों में उपचुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी.

नगर निगम के वार्ड संख्या 15, 29 और 43 में वार्ड पार्षद के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए कुल 8 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

Samastipur News:समस्तीपुर: नगर निगम के तीन अलग अलग वार्डों में उपचुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. अंतिम दिन कुल पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं अबतक तीनों वार्डों में नामांकन दाखिल करने वाले कुल 8 अभ्यर्थियों की संख्या 8 बताई गई है. जिसमें वार्ड संख्या 15 से तीन, वार्ड 29 से 03 वार्ड 43 से 02 उम्मीदवार शामिल हैं. वार्ड 15 से नामांकन दाखिल करने वालों में संजय कुमार, विकास कुमार, साधना कुमारी शामिल है. वहीं वार्ड 43 से सीमा कुमारी, सोनी कुमारी और वार्ड 29 से निशा कुमारी, यशोदा देवी और मनीता कुमारी ने नामांकन दाखिल किया है. ज्ञातव्य हो कि स्थानीय नगर निगम के कुल वार्डों की संख्या 47 है. इसमें वार्ड संख्या 15, 29 और 43 में पूर्व वार्ड पार्षदों का निधन हो चुका था. इसलिए विभागीय अधिसूचना जारी होने के बाद यहां रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया जा रहा है. पहले नगर निगम के वार्ड संख्या 15 में वार्ड सदस्य के रुप में रामनारायण महतो थे, जबकि वार्ड 29 में श्रीमती देवी और वार्ड 43 में पार्वती देवी वार्ड सदस्य के रुप में चयनित हुई थी. उक्त तीनों वार्ड पार्षदों का देहांत हाे चुका है.

आगामी 28 जून को होगा मतदान

नगर निगम के तीन अलग अलग वार्डों में उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी. इसके बाद 6 से 9 जून तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. आगामी 10 से 12 जून तक नाम वापसी लेने की अंतिम तिथि है. इसके बाद 13 जून को अंतिम रुप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाश और प्रतिक चिन्ह आवंटित किया जाएगा. आगामी 28 जून को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 8 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है. वहीं 30 जून को मतों की गिनती की जाएगी.

उप चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज

निगम निगम के तीन अलग अलग वार्डों में उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गयी है. नामांकन करते ही उम्मीदवारों ने अपने अपने पक्ष में लामबंदी के लिए प्रयास शुरु कर दिया है. कहीं पर चुनावी तिकड़म तो कहीं सादगी के साथ विकास के वायदे को हथियार के रुप में अपनाया जा रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो बुरे दिनों में किए गए सहयोग को वोट के लिए भुनाने में लगे हैं. तो कुछ ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं उनके लिए हमसे बेहतर दूसरा कोई विकल्प नहीं है. इधर, उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियों भी आरंभ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel