Samastipur News: पूसा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में सावन महोत्सव आयोजित किया गया. इसमें राखी निर्माण एवं मेहंदी प्रतियोगिता हुई. डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्राओं ने हिस्सा लिया. शुरुआत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ. श्वेता सोनाली ने मेहंदी लगाकर की. उनके साथ डॉ. अंकिता, मयूराक्षी मृणाल, डॉ. रूबी कुमारी एवं डॉ. मानविता कुमारी को मेहंदी लगाकर कार्यक्रम में चारचांद लगा दिया. प्राचार्या डॉ. सोनाली ने कहा कि मेहंदी हाथों पर लगने के बाद एक नया रंग देती है. ठीक उसी प्रकार से विद्यार्थियों को भी अपने जीवन और शिक्षण में नवीनता और रचनात्मकता लानी चाहिए. उन्होंने सभी को अपने कार्य में पूर्ण समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. वरीय व्याख्याता अनिल कुमार सिंह, मो. रिजवान अंसारी, मो. मुन्ना, डॉ. अनिल पाठक, सुरेश कुमार, संयोग कुमार प्रेमी, कुमार आदित्य, यशवंत कुमार शर्मा, डॉ. पं विनय कुमार ने सक्रिय रूप से भाग लिया. ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया की ओर से समन्वयक अशुतोष कुमार मिश्रा ने सक्रिय भूमिका निभाई. मूल्यांकन करते हुए निर्णायक मंडल सदस्यों ने परिणामों की घोषणा की. मेहंदी प्रतियोगिता में जेबा परवीन प्रथम, साजिया फिरदौस द्वितीय एवं काजल कुमारी, तीसरे स्थान पर शाहीन परवीन, प्रतिभा कुमारी एवं खुशी कुमारी को दिया गया. वहीं राखी प्रतियोगिता में खुशी कुमारी प्रथम, संध्या सुमन एवं सोनी कुमारी द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मुकेश कुमार पंडित, निशा कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी ने प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

