Samastipur News:समस्तीपुर : एनडीए घटक दलों के स्थानीय जिलाध्यक्ष व अन्य पदधारकों की संयुक्त बैठक भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को हुई. इसमें आगामी 24 अक्टूबर को शहर के दुधपुर हवाई अड्डा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर रुपरेखा तैयार की गयी. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि 24 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शहर के दुधपुरा हवाई अड्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर एनडीए घटक दलों के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. समस्तीपुर आगमन के उपरांत प्रधानमंत्री पहले कर्पूरीग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक आवास पर उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण करेंगे. इसके उपरांत दुधपुर हवाई अड्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलास्तर पर एनडीए नेता और कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गयी है. मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार, प्रदेश मंत्री भीम साहु, एमएलसी डा तरुण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, शशिधर झा, जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह, राष्ट्रीय लोकमोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद, हम सेक्यूलर के जिलाध्यक्ष धीरज ठाकुर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, जिला महामंत्री सुनील गुप्ता, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

