Samastipur News:मोरवा : बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है. लोग विकास की रफ्तार को बरकरार रखने के पक्ष में हैं. यह बातें एमएलसी तरुण कुमार चौधरी ने कही. मरीचा पंचायत के हुसेनीपुर स्थित आरके मेमोरियल स्कूल प्रांगण में मंगलवार को एनडीए के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की रफ्तार इतनी तेज है कि इसे रोक पाना संभव नहीं है. वक्ताओं ने दुधपुरा में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में भाग लेने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं ने जदयू प्रत्याशी विद्यासागर से निषाद को समर्थन देने की बात कही. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सर्वेन्दू शरण ने की. संचालन उदय कुमार चौधरी ने किया. मौके पर प्रत्याशी विद्यासागर सिंह निषाद, फूलन सिंह, राजीव मिश्रा, रामचंद्र चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, संजीत कुमार, नरेन्द्र चौधरी, सुरेश राय, जितेन्द्र कुमार दास, सहेंद्र राय, रामयाद शांडिल्य, मुरारी चौधरी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

