कल्याणपुर . थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से 17 वर्षीय दो नाबालिग किशोरी के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसमें अनुसंधानकर्ता एसआई गुड्डू कुमार व धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि एक किशोरी के हरियाणा में होने की सूचना मिली. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा के एक राइस मिल में हरियाणा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी. इसमें एक अपह्रत किशोरी के साथ अपहरणकर्ता युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. सूचना के अनुसार हरियाणा राज्य के एक राइस मिल में दोनों मजदूरी कर रहे थे. जिसे वहीं से बरामद किया है. इसमें अपहरणकर्ता की पहचान ध्रुवगामा पंचायत के वार्ड संख्या 11 अरैला गांव के प्रेम राय के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों को मेडिकल जांच एवं 164 के बयान के लिए व्यवहार न्यायालय भेजा गया है. वहीं अपहरण के मामले में राजा को न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

