12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samatipur : कल्याणपुर के पकड़ी डीह में मुथूट फाइनेंस कर्मी से लूट

सशस्त्र अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के फील्ड वर्कर से करीब 75 हजार रुपये लूट लिये.

प्रतिनिधि, कल्याणपुर . थाना क्षेत्र से गुजरने वाले समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क से पहले पकड़ी डीह गांव के कब्रिस्तान के निकट गुरुवार को सशस्त्र अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के फील्ड वर्कर से करीब 75 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पीड़ित कर्मी मुजफ्फरपुर जिला के कुढनी थाना अंतर्गत परियन अख्तियारपुर गांव निवासी कन्हाई राय का पुत्र शिवपूजन कुमार (36) है. घटना के संबंध में पीड़ित कर्मी का बताना है कि वह अन्य दिनों की भांति ही गुरुवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह गांव निवासी मो. इजहारुल की पत्नी मुबीना खातून के दरवाजे पर महिलाओं से कलेक्शन किया. इसमें पचहत्तर हजार छह सौ बयालीस रुपए हुए. इसके बाद रुपये लेकर लौटने लगा. समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क पर आने से पूर्व ही कब्रिस्तान के पास जैसे ही पहुंचा पूर्व से घात लगाये दो की संख्या में अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर उसे रुकने पर मजबूर कर दिया. रुकते ही अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर कुछ दूर खेत में ले जाकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद डिक्की में रखे रुपये के साथ कुछ जरूरी कागजात निकाल लिये. घटना को अंजाम देने के बाद जाने से पूर्व अपराधियों ने कर्मी की मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही बाइक की चाबी भी साथ लेते चले गये. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से वह थाने पहुंच कर खबर दी. आवेदन देने की बात बतायी है. थानाध्यक्ष राकेश शर्मा का बताना है कि सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर भेजी गई थी. साथ ही स्वयं भी पूरे मामले की छानबीन करने की बात कही है. पीड़ित के आवेदक के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel