Samastipur News:रोसड़ा : ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत भिड़हा-कोल्हट्टा पथ का शनिवार को सांसद शांभवी एवं विधायक वीरेंद्र कुमार ने शिलान्यास किया. यह सड़क एक्स रोड से एल 34 से कोल्हट्टा तक जायेगी.बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस पथ की प्राक्कलित राशि 8 करोड़ 12 लाख है. सांसद ने शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया. साथ ही शिलान्यास स्थल पर नारियल फोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सांसद ने बताया कि इस पथ के निर्माण हो जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा. मौके पर कार्यपालक अभियंता दयानंद प्रसाद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि अनिश राज, घनश्याम राय, ग्रामीण मंडल पूर्वी मंडल अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, ग्रामीण मंडल पश्चिम के अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष महेश कुमार मालू, सुंदरम सूर्यवंशी, संतोष राय, साकेत बिहारी मिश्र, दिलीप राय, मुरारी चौधरी, सौरभ कुमार, विनोद सिंह, छतनेश्वर राय, संजीव राय, राममोहन राय, विमलेश चौधरी, शिवचंद्र राय, नवनीश कुमार झा, लालमोहन पोद्दार, प्रशांत कुमार राय, ललित कुमार झा, बम भोला राय, रामसेवक राय आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर सांसद ने रोसड़ा शहर स्थित डगबर टोली निवासी दिवंगत हरिओम लाल के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वाना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है