Samastipur : सरायरंजन . प्रखंड मुख्यालय स्थित आइबी भवन के सभाकक्ष में गुरुवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने की. इसमें बिजली, स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, पशुपालन, राजस्व आदि विभागों की समीक्षा की गई. बैठक में अनुपस्थित अपेक्षित विभाग के अधिकारियों से कारण पृच्छा का प्रस्ताव पास किया गया. डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को तौल की जगह माप द्वारा खाद्यान्न आपूर्ति की शिकायत की गई. बिजली विभाग में मानव बल की जगह अवैध उगाही कर निजी लोगों से बिजली ठीक कराने की बातें सामने आई. इस पर ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष महेश रजक, प्रो. अमरेन्द्र कुमार, उपप्रमुख संजीव ठाकुर, बबलू कुमार झा, मिलन कुमार सिंह, अजय कुमार राय, शाकीर रजा, विनोद वाजपेई, संजय कुमार राय, जवाहर राम, कृष्णा देवी, विदेशी राय, जय कुमार सिंह, बीडीओ सुनील कुमार आदि के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है