13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:जिले में सबसे ज्यादा जदयू का सदस्य विभूतिपुर में बनाया जायेगा : रवीना

प्रखण्ड अंतर्गत सिंघियाघाट स्थित होटल में रविवार को जदयू के द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान को गति देने के लिए एक बैठक हुई.

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखण्ड अंतर्गत सिंघियाघाट स्थित होटल में रविवार को जदयू के द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान को गति देने के लिए एक बैठक हुई. अध्यक्षता जदयू के पूर्व अध्यक्ष प्रभु नारायण राय ने की. पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने सर्वप्रथम श्री राय को जदयू का प्राथमिक सदस्यता बनाया. इस सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा इस विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक जदयू का सदस्य बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू पार्टी को मजबूत करना है. सभा को संबोधित करते हुए जदयू नेत्री रवीना कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड की तरफ से 2025-2028 के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में हमलोगों को विभूतिपुर विधानसभा में पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान को गति देना है. ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाना है. ताकि हमारा संगठन मजबूत हो पार्टी मजबूत हो. आज विभिन्न पंचायतों के 125 सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई. बैठक में उपस्थित जदयू जिला सचिव रंधीर कुमार राय, क्रांति कुमार, सुनील कुमार, रामचंद्र महतो, बबलू सिंह, विशाल कुमार राय, राजीव कुमार, विजय दास, प्रीति कुमारी, रामबदन महतो, विनोद रजक, शंभू राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel