20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:अभी चलेगा अभियान, रडार पर दो हजार से अधिक उपभोक्ता

समस्तीपुर अंचल अन्तर्गत समस्तीपुर, दलसिंहसराय, रोसड़ा, हाजीपुर एवं महुआ में विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध माह फरवरी 2025 में व्यापक अभियान चलाया गया.

समस्तीपुर : समस्तीपुर विद्युत आपूर्ति अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता ई. विवेकानंद ने बताया कि समस्तीपुर अंचल अन्तर्गत समस्तीपुर, दलसिंहसराय, रोसड़ा, हाजीपुर एवं महुआ में विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध माह फरवरी 2025 में व्यापक अभियान चलाया गया. जिसमें 180 वैसे उपभोक्ता है जिनका विद्युत संबंध विच्छेदित करने के उपरांत भी अवैध रूप से विद्युत उर्जा उपभोग करते पाया गया. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर कुल 33 लाख राशि का आर्थिक दण्ड भी लगाया गया है. इसी तरह स्मार्ट मीटर को बिना रिचार्ज कराये विद्युत चोरी करने वाले 29 उपभोक्ताओं सहित अंचल स्तर पर कुल 374 उपभोक्ताओं पर 1.14 करोड़ का आर्थिक दण्ड लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके साथ ही वैशाली में 4824 व समस्तीपुर में 7469 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया. इधर, विद्युत कार्यपालक अभिय॔ंता आनंद कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के साथ ही वैसे उपभोक्ताओं को भी चिह्नित करेगी, जिनके यहां पहले से बिल बकाया था और जिनका बिजली काट दी गयी थी. बिजली बिल जमा करने के बाद वैसे उपभोक्ता को फिर से लाइन चालू करवा दिया जायेगा. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि घर के किसी दूसरे सदस्य के नाम से नया कनेक्शन लेकर बिजली का उपभोग कर रहे हैं. पुराने बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं. अगर ऐसा मामला सामने आता है, तो उनसे राशि की वसूली की जायेगी. बिल की वसूली व बिल बकाया रखने वालों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. प्रत्येक सेक्शन में अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं. उपभोक्ता कार्रवाई से बचना चाहते हैं, तो समय रहते बकाया बिल का भुगतान दें. किसी की पैरवी नहीं सुनी जायेगी, चाहे वो कितनी भी बड़ी ओहदे पर क्यों न हो. झांसे में किसी के न रहे उपभोक्ता. बिजली चोरी करने से बचे और समय पर बिजली बिल जमा कराये. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel