20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News:विधायक ने एनडीए कार्यकर्ताओं से खेली फूलों की होली

एनडीए कार्यकर्ताओं पर होली का खुमार जमकर चढ़ा है. इस दौरान खूब अबीर गुलाल उड़े. पारंपरिक होली गीतों पर लोग जमकर झूमें.

मोहिउद्दीननगर : एनडीए कार्यकर्ताओं पर होली का खुमार जमकर चढ़ा है. इस दौरान खूब अबीर गुलाल उड़े. पारंपरिक होली गीतों पर लोग जमकर झूमें. लोक गायकों ने गुम होती जा रही होली गीतों को जीवंतता प्रदान की. विधायक राजेश कुमार सिंह ने पर्यावरण मानकों के अनुरूप एनडीए घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं से फूलों की होली खेली. मौका था प्लस टू हाई स्कूल मोहिउद्दीननगर के खेल मैदान में रविवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं का होली मिलन समारोह का. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय भाजपा नेता चंद्रकांत चौधरी ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने किया. इस अवसर पर विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि होली सिर्फ एक त्योहार नहीं है,यह जीवन का उत्सव है. इसे खुशी, उमंग,शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाये जाने की जरूरत है. इस दौरान एनडीए की महिला पदधारकों व कार्यकर्ताओं को विधायक की ओर से शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.इस मौके रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, भाजपा नेता मनोज गुप्ता, लोजपा नेता अभय कुमार सिंह,जदयू नेता धर्मेंद्र कुमार साह,अमित कुमार सिंह गुल्लू, मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, रितेश चौधरी, मनोज कुमार सिंह, कृष्ण कुमार चौधरी,जितेश सिंहा,मुखिया अरविंद कुमार राय,इंद्रदेव राय, सुरेंद्र पासवान,डॉ.सुनील ठाकुर, पूजा सिंह, लाल बाबू पासवान, जट्टा प्रसाद राय, नरेंद्र राय, सुधीर चौधरी, संजीव चौधरी, राजीव जायसवाल, राजकुमार पाल, कामरान अहमद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें