Samastipur News: समस्तीपुर: शहर के गुदरी बाजार में स्थानीय नागरिक व व्यवसायियों के द्वारा स्थानीय नव निर्वाचित विधायक सह महिला बाल विकास समिति के अध्यक्ष अश्वमेध देवी के अभिनंदन समारोह आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोगों ने विधायक को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर, माला देकर सम्मानित किया. विधायक ने लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. सरकार की हर महत्वकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल किशोर ने की. संचालन भाजपा नेता राकेश राज ने किया. माैके पर जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, भाजपा प्रवक्ता मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

