Samastipur News:बिथान : प्रखंड के जगमोहरा में 20 मई तक त्रिवेणी संगम तट पर मिथिला महाकुंभ का आयोजन शुरू हो चुका है. कोसी, करेह और कमला के पवित्र संगम स्थल पर 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर पहला शाही स्नान हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने विधिवत शुभारंभ किया. उनके साथ महाकुंभ कमेटी अध्यक्ष पंकज कुमार व पुजारी रविन्द्र प्रसाद सिंह ने भी उद्घाटन समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साधु-संतों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. जिससे चारों ओर भक्ति का माहौल छा गया. जगमोहरा का त्रिवेणी संगम मिथिला की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पुजारी रविन्द्र प्रसाद सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्नान की शुरुआत की. जबकि पंकज कुमार ने आयोजन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया.
– बिथान के जगमोहरा में मिथिला महाकुंभ का शुभारंभ, बुद्ध पूर्णिमा पर हुआ पहला शाही स्नान
पूर्व मंत्री श्री सहनी ने अपने संबोधन में मिथिला की सांस्कृतिक विरासत की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस आयोजन को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. कहा कि महाकुंभ में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है. स्थानीय लोग इसे आध्यात्मिक उत्थान के साथ-साथ पर्यटन और अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी मानते हैं. दूसरा शाही स्नान 20 मई को होगा. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है. कोसी, करेह और कमला नदियों के इस पावन संगम पर मिथिला महाकुंभ आस्था, भक्ति और संस्कृति का अनूठा मेल प्रस्तुत कर रहा है जो जगमोहरा को एक विशेष पहचान दे रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है