विभूतिपुर : नरहन बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बन कर आये बदमाशों ने हथियार के बल पर लाखों मूल्य के जेवर लूट लिये. दुकान पर पहुंचे बदमाशों ने दुकानदार से सोने की चेन आदि दिखाने को कहा. कीमती जेवरों का मोलजोल करने के बाद पिस्टल का भय दिखाकर जेवरों को लूट लिया. लूटी गई जेवरात कीमत तीन लाख रुपये के करीब बतायी गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर हथियार से लैस बदमाश भाग निकलने में सफल रहा. यह घटना गत शनिवार की बतायी गयी है. पीड़ित दुकानदार श्याम सुंदर ठाकुर ने घटना से संबंधित आवेदन स्थानीय थाना में दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस बल पहुंची थी. आवेदन मिला है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है. दूसरी ओर राजद व्यवसायिक सेल के प्रांतीय नेता मुकेश पूर्वे ने घटना की जानकारी के बाद भी पुलिस की कमजोर सक्रियता की निंदा करते हुए स्वर्ण व्यवसायियों के लिए सुरक्षा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है