25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीज की बंद दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग

सातनपुर चौक से उजियारपुर जाने वाली सड़क में एक खाद-बीज की दुकान पर गुरुवार की अहले सुबह करीब साढ़े छह बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बंद दुकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.

उजियारपुर. थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक से उजियारपुर जाने वाली सड़क में एक खाद-बीज की दुकान पर गुरुवार की अहले सुबह करीब साढ़े छह बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बंद दुकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों बंद दुकान के बाहर से तीन राउंड गोली दागी. जिससे शटर में छेद हो गया. फायरिंग करके बदमाश वहां से बडी़ तेजी से उजियारपुर की ओर फरार हो गये. हालांकि दुकान बंद रहने के कारण किसी की जान माल की क्षति नहीं हुई है. पीड़ित व्यवसायी भगवानपुर कमला पंचायत के राम स्वरूप सिंह के पुत्र संजय प्रसाद सिंह बताते हैं कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गये. बदमाशों के चले जाने पर लोगों की भीड़ दुकान पर जुट गई. जानकारी मिलते ही दुकानदार संजय प्रसाद सिंह अपनी दुकान पर पहुंचे. जहां दुकान के बाहर तीन खोखा मिला है. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाशों के बारे में लोगों से पूछताछ की. घटना से डरे-सहमे दुकानदार ने इस संबंध में थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. पुलिस आसपास के दुकानों में लगी सीसीटीवी एवं अन्य स्रोतों से पहचान करने में जुटी है. वहीं पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उन्हें किसी से विवाद नहीं है. किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने कहा कि गोली चलाने के पीछे बदमाशों की क्या मंशा थी समझ से बाहर है. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस विभिन्न बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें