पूसा . वैनी थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर विभिन्न मार्गों में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने किया. इसमें एएसआई रविन्द्र सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे. जवानों ने फ्लैग मार्च करते हुए चुनाव के दौरान उपद्रव करने की मंशा रखने वालों को कड़ा संदेश दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि हरहाल में चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जायेगा. इसको लेकर लगातार उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इधर, चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी के तहत फोर्स का आगमन क्षेत्र में हो गया है. मतदान दल का मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के आगमन की स्थिति मॉक पोल, मतदान प्रारंभ, मतदान के दिन वोटर टर्न आउट एवं मतदान की समाप्ति आदि की प्रविष्टि पीआरओ एप (मोबाइल एप्लीकेशन) में संपादित करने को लेकर फिल्ड टेस्टिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत बीएलओ प्रत्येक बूथ पर मौजूद रहने के साथ सभी जरूरी प्रविष्टियों को भरा एवं इससे जुड़ी जानकारी ली. बीडीओ रविश कुमार रवि ने बताया कि अब तक दो बटालियन फोर्स पूसा पहुंच चुकी है. जिसे मोरसंड व गोपालपुर स्कूलों में ठहराव कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

